नवप्रदेश स्पेशल में पढ़िए Aaj-Bebaaq : महिला प्रत्याशी को आईटम कह कर नया…

aaj bebaaq
Aaj-Bebaaq : जैसे बरसात के मौसम में कीचड़ में लोगों के पैर फिसल जाते है उसी तरह चुनावी मौसम में बड़बोले नेताओं की जुबान भी फिसल जाती है।
वैसे भी बदजुबान नेताओं की गज भर लंबी जुबान लपलपाती ही रहती है। मध्यप्रदेश के विधानसभा उपचुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक महिला प्रत्याशी को आईटम कह कर नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। (Aaj-Bebaaq)
बाद में उन्होंने सफाई दी है कि उन्होंने दुर्भावना से ऐसा नहीं कहा कि और न ही ही आईटम शब्द अपमान जनक है। बड़े नेता है, बड़ी जुबान है। अपनी कही गलत बात को भी सही ठहराना उनके लिए क्या मुश्किल है? (Aaj-Bebaaq)