नवप्रदेश स्पेशल में पढ़िए Aaj-Bebaaq, सिर्फ सांसद है कोई तोप…

aaj bebaaq
Aaj-Bebaaq फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ सरकार कार्यवाही करने से डर क्यों रही है? वह सिर्फ सांसद है कोई तोप तो नहीं है। हमेशा मुंह से मैला उगलने वाले इस ठरकी ने देश विरोधी बनाया दिया है।
उसका कहना है कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए चीन से मदद मिल सकती है। यही नहीं बल्कि उसने 370 के खात्मे का समर्थन करने वालों को गद्दार भी कहा है। (Aaj-Bebaaq)
कुछ आस्तीन के सांपों को छोड़कर सारा देश कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले 370 के खत्मे का समर्थन कर रहा है। देशवासियों को गद्दार कहने वाले फारूक अब्दुल्ला पर तत्काल देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। (Aaj-Bebaaq)