नवप्रदेश स्पेशल में पढ़िए Aaj-Bebaaq, नेताओं के तलवे चाटते हैं..

aaj bebaaq
Aaj-Bebaaq भ्रष्ट नौकरशाह भी नेताओं के तलवे चाटते हैं और इस कदर नीचे गिर जाते है कि पाताल भी शर्म से पानी-पानी हो जाता है। मुंबई पुलिस की मट्टीपलित करने वाले पुलिस कमिश्नर चरणवीर ने तो चरण वंदना की हद पार कर दी।
एक चर्चित खबरिया चैनल से खुन्नस निकालने के लिए उस पर टीआरपी चुनाने का आरोप लगाकर उन्होंने आ बैल मुझे मार वाली कहावत चरितार्थ कर दी। (Aaj-Bebaaq)
(Aaj-Bebaaq) अब तो इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि नेताओं और अभिनेताओं की तरह मुंबई पुलिस के सबसे बड़े हवलदार को भी कहीं रिया ने रिहा होते ही पुडिय़ा तो नहीं दे दी।