Aaj-Bebaaq : महंगाई डायन ने पहले ही आम आदमी का जीना

aaj bebaaq
Aaj-Bebaaq : कोरोना काल में महंगाई डायन ने पहले ही आम आदमी का जीना मुहाल कर रखा है। अब रही सही कसर आलू और प्याज ने भी पूरी कर दी है। हरी सब्जियां तो पहले ही लोगों की पहुंच से बाहर हो चुकी हैं।
लोग किसी तरह आलू प्याज से काम चला रहे थे लेकिन आलू ने अर्धशतक और प्याज ने शतक जड़ कर खुद को विलासिता की वस्तुओं की सूची में शामिल करा लिया है। (Aaj-Bebaaq)
टमाटर के बढ़ते रेट भी चटनी का टेस्ट बिागड़ रहे हैं। आमदनी अठन्नी खर्चा रूपैया हो तो असमंजस होता ही है कि नंगा नहाए क्या और निचोड़े क्या। (Aaj-Bebaaq)