नवप्रदेश स्पेशल में पढ़िए Aaj-Bebaaq : कोरोना का कहर बदस्तूर जारी..

aaj bebaaq
Aaj-Bebaaq : पर्व प्रधान हमारे देश में कोरोना ने सभी त्यौहारों के रंग फीके कर दिए हैं। नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व भी तरह-तरह की बंदिशों के बीच मनाना होगा।
केन्द्रिय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन पर्वो के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसका मतलब साफ है कि कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है। (Aaj-Bebaaq)
समझदारी इसी में है कि हम सब इन दिशा निर्देशों का इमानदारी पूर्वक पालन करें। सरकार को सख्ती बरतने पर विवश न करें। त्यौहार तो हर साल आते हैं, फिर आएंगे लेकिन जिदंगी नहीं मिलेगी दुबारा। (Aaj-Bebaaq)