Aadhaar Card Coverage : आधार कार्ड सभी तक पहुंचे, अधिकारी मिशन मोड में काम करें : मुख्य सचिव

Aadhaar Card Coverage

Aadhaar Card Coverage

मुख्य सचिव विकासशील ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि राज्य के प्रत्येक नागरिक तक आधार कार्ड की पहुंच सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि आधार नामांकन, अपडेशन और वेरिफिकेशन से जुड़ा कोई भी व्यक्ति शेष न रहे। आधार कार्ड (Aadhaar Card Coverage) आज शासन की योजनाओं से जुड़ने का सबसे अहम दस्तावेज है, इसलिए इसकी शत-प्रतिशत उपलब्धता प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

मुख्य सचिव ने मंत्रालय महानदी भवन में एलडब्ल्यूई प्रभावित जिलों में आधार नामांकन, अपडेशन और उपलब्धता की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत सभी बच्चों का आधार अनिवार्य रूप से बनाया जाए। इसके लिए अधिकारी रणनीतिक और योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि स्कूलों के सभी विद्यार्थियों की सूची तैयार की जाए। यह स्पष्ट किया जाए कि कितने बच्चों का आधार बन चुका है और किन बच्चों का आधार अभी शेष है। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों का आधार नहीं बना है, उनके लिए आगामी माह में विशेष शिविर लगाकर नामांकन और अपडेशन का कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि आधार से जुड़ी प्रगति की नियमित समीक्षा जिला स्तर पर अनिवार्य रूप से की जाए।

कलेक्टरों को निर्देश दिए गए कि वे आधार नामांकन, अपडेशन और उपलब्धता की सतत मॉनिटरिंग करें। शहरी क्षेत्रों में नगर पंचायत, नगर पालिका और नगर निगम स्तर पर आधार कार्य के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर जिम्मेदारी तय करते हुए यह कार्य किया जाए, ताकि अंतिम व्यक्ति तक आधार कार्ड पहुंच सके और Aadhaar Card Coverage में कोई कमी न रह जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि आधार कार्ड केवल पहचान पत्र नहीं, बल्कि शासन की सामाजिक, आर्थिक और कल्याणकारी योजनाओं का प्रवेश द्वार है। इसलिए प्रशासन को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी पात्र व्यक्ति आधार के अभाव में योजनाओं से वंचित न रहे।

बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक, महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव शम्मी आबिदी, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग एवं आईटी के सचिव अंकित आनंद, सीईओ चिप्स प्रभात मलिक, स्कूल शिक्षा विभाग की संयुक्त सचिव फरिहा आलम, स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त सचिव संतन देवी जांगड़े सहित सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।