पुलिस रिमांड में चली गई युवक की जान, मचा बवाल

पुलिस रिमांड में चली गई युवक की जान, मचा बवाल

धमतरी। छत्तीसगढ़ की धमतरी पुलिस (Dhamtari Police of Chhattisgarh) की रिमांड में युवक दुर्गेश कठोलिया की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और कई गंभीर आरोप लगाए. पुलिस ने आरोपी को करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया था।

जानकारी के अनुसार, राजनांदगांव के भंवरमरा का निवासी दुर्गेश कठोलिया के खिलाफ अर्जुनी थाना में धोखधड़ी की शिकायत दर्ज की गई थी. शिकायतकर्ताओं का आरोप था कि दुर्गेश ने किसानों से उंचे दामों पर धान खरीदी का झांसा दिया और पैसे नहीं लौटाए. जब किसानों ने अपना पैसा मांगा तो युवक मोबाइल बंद कर फरार हो गया था. इसके बाद पीडि़त किसानों ने दुर्गेश के खिलाफ अर्जुनी थाने में 7 करोड़ रुपए की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी.

इस मामले में धमतरी एसपी अंजनेय वाष्र्णेय ने कहा कि ठगी के आरोपी को कल शाम को 4 बजे गिरफ्तार किया गया था. डाक्टरी मुलायजा के बाद जज के सामने प्रस्तुत किया गया था, जहां से उसे 4 अप्रैल तक की पुलिस रिमांड मिली थी. रात करीब 9 बजे उसकी तबियत अचानक बिगड़ी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.

परिजनों का पुलिस पर गंभीर आरोप
घटना के बाद जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सांकल से जमकर पिटाई की, जिसकी वजह से युवक की मौत हुई है. वहीं मृतक के परिजनों के आरोप पर एसपी ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद सारे घटनाक्रम की वीडियो रिकार्डिंग उपलब्ध है. जिसे साक्ष्य के तौर पर प्रस्तुत किया जाएगा.

बता दें कि ठगी का आरोपी दुर्गेश आदर्श कृषि बीज के नाम से एक समिति संचालित करता था जो किसानों से धान खरीदता था, लेकिन आरोपी किसानों से धान खरीद कर उन्हें बिना पैसे दिया फरार हो जाता था. आरोपी पर करीब 7 करोड़ के गबन का आरोप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *