लग्ज़री और परफॉर्मेंस का बेहतरीन मेल, नई स्कोडा कोडिएक भारत में लॉन्च

लग्ज़री और परफॉर्मेंस का बेहतरीन मेल, नई स्कोडा कोडिएक भारत में लॉन्च

A perfect blend of luxury and performance, the new Skoda Kodiaq launched in India

शानदार लुक और दमदार ताकत वाली नई एसयूवी लॉन्च

मुंबई। A perfect blend of luxury and performance, the new Skoda Kodiaq launched in India : आज के समय में लोग एक ऐसी कार चाहते हैं, जो लग्ज़री, स्टाइल के साथ ही बेहतरीन भी परफॉर्मेंस दे । ग्राहकों की इस जरुरत को समझते हुए स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी नई जनरेशन की 4×4 एसयूवी स्कोडा कोडिएक को भारत में लॉन्च किया है। यह कोडिएक की सेकंड जनरेशन है, जो भारत और अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों में पेश की जा रही है। भारत में यह कार लग्ज़री लुक, बेहतर आराम, ऑफ-रोड राइडिंग कैपेसिटी, शानदार रोड परफॉर्मेंस की सुविधा के साथ आ रही है।

लॉन्च पर बात करते हुए स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर, पेट्र जैनेबा ने कहा, “काइलैक, कुशाक और स्लाविया की सफलता से मार्च में हमारी रिकॉर्ड बिक्री हुई। नई कोडिएक स्कोडा की लग्ज़री और टेक्नोलॉजी का प्रतीक है यह कार उन परिवारों के लिए आदर्श है जो लग्ज़री, स्टाइल और परफॉर्मेंस चाहते हैं।”

नई कोडिएक को लग्ज़री, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस का संगम कहा जा सकता है। यह एमक्यूबी37 ईवीओ प्लेटफॉर्म पर बनी है और इसमें 2.0 टीएसआई इंजन है, जो 150 किलोवाट की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 7-स्पीड डुअल क्लच डीएसजी गियरबॉक्स के साथ यह 4×4 ड्राइव देती है। इस एसयूवी की बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी 2 मई से शुरू होगी।

नई कोडिएक दो वेरिएंट्स, स्पोर्टलाइन और सिलेक्शन एलएंडके में देखने को मिलेगी। इसमें शानदार स्पेस और 1,976 लीटर तक की लगेज कैपेसिटी है। इंटीरियर में 32.77 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-फंक्शन स्मार्ट डायल, न्यूमेटिक मसाज फंक्शन वाली एर्गो सीट्स, 13-स्पीकर वाला 725 वाट कैटन साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और 9 एयरबैग जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

इसका बाहरी लुक भी शानदार है, एलईडी बीम क्रिस्टलिनियम हेडलैंप्स, डार्क क्रोम और ग्लॉसी ब्लैक एक्सेंट्स के साथ सामने की ग्रिल में हॉरिजॉन्टल लाइट स्ट्रिप दी गई है। यह 6 रंगों में उपलब्ध होगी, जिनमें दो एक्सक्लूसिव शेड्स भी होंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *