A New Restriction On Journalists In Parliament : संसद में ग्लास रूम से करना होगा पत्रकारों को कवरेज

A New Restriction On Journalists In Parliament : संसद में ग्लास रूम से करना होगा पत्रकारों को कवरेज

A New Restriction On Journalists In Parliament :

A New Restriction On Journalists In Parliament :

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने जताया विरोध

नवप्रदेश डेस्क। A New Restriction On Journalists In Parliament : संसद परिसर में पत्रकारों पर एक नई पाबंदी लगाई गई है। अब पत्रकार संसद परिसर के बाहर एक ग्लास रूम में ही रहकर कवरेज करेंगे। संसद परिसर में पत्रकारों पर एक नई पाबंदी लगाई गई है।

अब पत्रकार संसद परिसर के अंदर घूमकर सत्तारूढ़ और विपक्षी नेताओं के बयान नहीं ले सकेंगे। उन्हें संसद के बाहर एक ग्लास रूम से ही सभी गतिविधियों को कवर करना होगा। इस नई पाबंदी पर पत्रकारों ने नाराजगी जाहिर की है।

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने जताया विरोध

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (PCI) ने पत्रकारों पर लगाई गई पाबंदी का विरोध किया है। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (Press Club of India) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो X (पूर्व में ट्विटर) साझा किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पत्रकार एक छोटे से ग्लास रूम में बैठे हैं। इस ग्लास रूम में काफी भीड़ है। PCI ने इस पाबंदी को हटाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *