आज बेबाक : संसद में वक्फ बिल पर सबसे लंबी चर्चा होने का बना नया रिकॉर्ड

आज बेबाक : संसद में वक्फ बिल पर सबसे लंबी चर्चा होने का बना नया रिकॉर्ड

A new record created for the longest discussion on the Wakf bill in Parliament

A new record created for the longest discussion on the Wakf bill in Parliament

A new record created for the longest discussion on the Wakf bill in Parliament: ये तो वाकई कमाल हो गया। समाप्त हुए संसद के बजट सत्र में इस बार सबसे ज्यादा काम होने और वक्फ बिल पर सबसे लंबी चर्चा होने का नया रिकॉर्ड बन गया। जिस संसद को पिछले कई सालों से अखाड़ा बना दिया गया था और संसद (Parliament) के सत्र हंगामों की भेंट चढ़ जाया करते थे।

उसमें बिना शोर शराबे के सार्थक चर्चा होने से सुखद आश्चर्य होना स्वभाविक है। अलबत्ता कुछ स्वनाम धन्य नेताओं का इस महत्वपूर्ण विधेयक पर चुप्पी साधना और सदन से गायब रहना जरूर हैरत की बात रही। बहरहाल जो तटस्थ रहे समय लिखेगा उनका भी अपराध।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *