संपादकीय: विजय शाह पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो

संपादकीय: विजय शाह पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो

A case of treason should be filed against Vijay Shah

A case of treason should be filed against Vijay Shah

A case of treason should be filed against Vijay Shah: मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर को लीड करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अत्यंत आपत्तिजनक टिप्पणी करके न सिर्फ सोफिया कुरैशी का बल्कि भारतीय सेना का घोर अपमान किया है। जब उनके इस बयान को लेकर बवाल मच गया तो उन्होंने इसके लिए माफी मांग ली है। किन्तु उनका यह कृत्य माफी योग्य कतई नहीं है।

कायदे से तो उनके खिलाफ तत्काल देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए और ऐसे सिरफिरे मंत्री को जेल के सिखंचो के पीछे भेजा जाना चाहिए। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने इस मामले को स्वत: संज्ञान में लेते हुए उक्त मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये हैं। कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए ही उक्त मंत्री ने क्षमा याचना की है लेकिन उन्हें माफ नहीं किया जाना चाहिए।

यदि मंत्री की जगह कोई आम आदमी एक देशभक्त महिला सेना अधिकारी के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करता तो उसपर फौरन देशद्रोह मामला दर्ज हो जाता और वह जेल पहुंच जाता। किन्तु वह मध्यप्रदेश सरकार में एक जिम्मेदार मंत्री है इसलिए उसके खिलाफ कार्यवाही में हीलहवाला किया जा रहा है।

होना तो यह चाहिए था कि मंत्री विजय शाह के खिलाफ भाजपा हाईकमान ही सबसे पहले कड़ी अनुशासतात्मक कार्यवाही करती उसे न सिर्फ मंत्री पद से बर्खास्त करती बल्कि भाजपा से भी निकाल बाहर करती। बहरहाल हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अब उम्मीद की जानी चाहिए कि विजय शाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा और उसे जले भेजा जाएगा। ऐसे बड़बोले नेताओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जानी चाहिए ताकि अन्य बयानवीरों को सबक मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *