देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका; GDP तेजी से गिरकर 6.7 फीसदी पर आई

देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका; GDP तेजी से गिरकर 6.7 फीसदी पर आई

A big blow to the country's economy; GDP fell sharply to 6.7 percent

India GDP

-सरकारी खर्च में कमी के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी

मुंबई। India GDP: देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगा है। पिछली पांच तिमाहियों की तुलना में इस तिमाही की विकास दर सबसे कम रही है। अप्रैल-जून 2024 की पहली तिमाही में विकास दर घटकर 6.7 फीसदी रह गई है। पिछले साल यही दर 7.8 फीसदी थी।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश का सकल घरेलू उत्पाद (India GDP) गिरकर 6.7 फीसदी के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया है। कृषि क्षेत्र के खऱाब प्रदर्शन का सकल घरेलू उत्पाद (India GDP) पर बड़ा असर पड़ता दिख रहा है। वहीं जनवरी-मार्च तिमाही में जीडीपी 7.8 फीसदी पर थी। पिछले वित्तवर्ष की औसत विकास दर 8.2 फीसदी थी। इन आंकड़ों की तुलना में इस तिमाही में जीडीपी में भारी गिरावट आई है।

मूडीज ने जीडीपी अनुमान बढ़ाया…

मूडीज ने देश की विकास दर बढऩे का अनुमान एक दिन पहले ही जताया था। डीज़ ने 2024 में अपनी वास्तविक जीडीपी वृद्धि का अनुमान 6.8 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया है, जबकि 2025 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान 6.4 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.6 प्रतिशत कर दिया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *