भतीजे अजित ने चाचा शरद को रात 12 बजे से ऐसे शुरू किया धोखा देना
मुंबई/नवप्रदेश। एनसीपी चीफ (ncp chief) व अपने चाचा शरद पवार (sharad pawar) से बगावत (revolt) करने अजित पवार (ajit pawar) ने एनसीपी के सभी विधायकों को मुंबई बुलाया। उन्होंने शुक्रवार रात 12 बजे विधायकों को फोन कर कहा कि आप सुबह 7 बजे से पहले मुंबई आ जाइए अत्यंत महत्व के विषय पर बात करनी है। अजित ने विधायकों को एनसीपी के ही एक अन्य अहम नेता धनंजय मुंडे के बंगले पर बुलाया।
आधे घंटे बाद अजित वहां पहुंचे इस बीच 8-10 विधायक भी वहां पहुंचे। अजित (ajit pawar) ने सभी से कहा कि आप एक जगह चलिए वहां हमें अत्यंत महत्व के विषय पर चर्चा करनी है। इसके बाद विधायकों को राजभवन ले जाया गया। थोड़ी देर बाद वहां देवेंद्र फडणवीस चंद्रकांत पाटील व कुछ अन्य भाजपा नेता पहुंचे और तुरंत ही राज्यपाल ने फडणवीस को मुख्यमंत्री व अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।
ये बातें बुलढाणा जिले के एनसपी विधायक डॉ. शिंगणे समेत कुछ अन्य उन विधायकों ने एनसीपी-शिवसेना की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई जो शपथ ग्रहण के दौरान अजित पवार के बुलाने पर राजभवन गए। इन विधायकों ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात की कतई कल्पना नहीं थी कि अजित पवार ऐसा कुछ करेंगे। बाद में इन विधायकों ने शरद पवार से संपर्क कर पूरा घटनाक्रम बताया। इस तरह अजित पवार (ajit pawar) ने एनसीपी चीफ (ncp chief) शरद पवार (sharad pawar) व एनसीपी से बगावत (revolt) कर ली।