Tragic Accident in Bhopal : आर्थिक तंगी से परेशान परिवार के 6 लोगों ने पिया जहर...फिर

Tragic Accident in Bhopal : आर्थिक तंगी से परेशान परिवार के 6 लोगों ने पिया जहर…फिर

Tragic Accident in Bhopal: 6 people of a family troubled by financial crisis drank poison... then

Tragic Accident in Bhopal:

भोपाल/नवप्रदेश। Tragic Accident in Bhopal : राजधानी में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ कीटनाशक पीकर जान देने का प्रयास किया। परिवार का मुखिया किशोर जाटव ठेकेदारी करता है।

सामूहिक खुदकुशी के प्रयास का यह मामला बैरागढ़ कलां में घटित हुआ है। इन सभी को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। मामले की जांच खजूरी थाना पुलिस कर रही है। शुरुआती जांच के मुताबिक आर्थिक तंगी के चलते परिवार ने सामूहिक खुदकुशी करने की कोशिश की।

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले पिपलानी के आनंद नगर इलाके में भी एक परिवार द्वारा सामूहिक खुदकुशी का मामला सामने आया था। यह परिवार कर्जदारों से परेशान था। परिवार में मुखिया के अलावा उसकी मां, पत्नी और दो बेटियों ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। अस्पताल में उपचार के दौरान (Tragic Accident in Bhopal) उन सभी की मौत हो गई थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *