Fake Caste Certificate : फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनाने वालों और आदिवासियों की जमीन गलत तरीके खरीदने वालों की अब खैर नहीं
कोरबा/नवप्रदेश। Fake Caste Certificate : प्रदेश में फर्जी जाती प्रमाण पत्र बनवाकर 40 करोड़ रुपये शासन से हड़पने वाले और आदिवसियों की जमीन हड़पने वालो पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी हुआ है। संयुक्त सचिव ने कलेक्टर को चिट्ठी लिखकर फर्जी जाति बनवाने वालो पर कार्यवाही के निर्देश दिए है।
बता दें कि उर्जानगरी कोरबा के दीपका के कोयलांचल क्षेत्र में फर्जी जाति से जमीन खरीदी कर करोड़ो का मुआवजा हड़पने का आरोप लगाते हुए,छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश मंत्री ने शिकायत दर्ज कराया था।
मामले की शिकायत के बाद उच्च स्तरीय जांच कमेटी ने जांच में सही पाया और दीपका एरिया में 23 फर्जी जाति प्रमाण पत्र तत्कालीन एसडीएम के कार्यकाल में जारी किया गया था। मामले में उच्च स्तरीय कमेटी की रिपोर्ट पर फर्जी जाति प्रमाणपत्र जारी करने के मामले में अब एफआईआर दर्ज करने का निर्देश जारी किया गया है।