Tunisha Suicide Case : शीजान की मां और बहनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खोले तुनिषा की मां के कई बड़े राज, जानिए
मुंबई, नवप्रदेश। तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में फंसे उनके को-एक्टर शीजान खान के बचाव में पहली बार उनकी बहनों और मां ने मीडिया से बात की है। अभी तक इस पूरे मामले में तुनीषा के परिवार की तरफ से कई तरह की बातें सामने आ रही थीं,
लेकिन अब शीजान के इस केस में फंसने के बाद शीजान की मां और दोनों बहनें पहली बार मीडिया के सामने आईं और उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। शीजान की बहन फलक नाज ने साफ किया कि तुनीषा काम नहीं करना चाहती थी, वह घूमना चाहती थी। लेकिन उससे जबरदस्ती काम कराया जा रहा था।
साथ ही परिजनों का कहना है कि जिस शीजान पर तुनीषा को धोखा देने का आरोप लगाया जा रहा है, वह पहले ही अलग हो चुके थे लेकिन रिश्ता टूटने के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त थे।
तुनिषा की मौत के मामले में शीजान का नाम सामने आने के बाद उनकी बहन फलक नाज और शफाक नाज, मां कहकशां खान और आरोपी शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखा। आइए आपको बताते हैं कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीजान के परिवार वालों ने क्या 5 बड़ी बातों का खुलासा किया।
1 शीजान की बहन फलक नाज ने साफ शब्दों में कहा कि- मैं साफ कर दूं कि तुनीषा काम नहीं करना चाहती थी। उसे घूमना पसंद था। वो दुनिया घूमना चाहती थी। वो बच्ची पहली बार हमारे साथ घूमने गई थी। वो पहली बार बीच पर गई थी हमारे साथ। फलक ने कहा, ‘मेरा तुनीषा के साथ बहन का रिश्ता था, खून का नहीं था, पर एहसास का रिश्ता था।
2 शीजान के परिजनों का दावा है कि तुनिषा 21, 22 और 23 दिसंबर 2022 को अपने घर नहीं गई थीं और उस दिन उनकी शीजान खान से बात भी नहीं हुई थी। वे दोनों (तुनिषा और शीजान) अलग हो चुके थे, फिर भी बहुत अच्छे दोस्त थे। साथ ही उन्होंने कहा कि तुनिषा जितने भी दिन उनके साथ थी, हमेशा खुश रही।
3 शीजान के परिजनों ने तुनिषा के कथित मामा पवन शर्मा पर भी गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि तुनिषा की मां और उनके मामला पवन शर्मा एक्ट्रेस के मैनेजर भी रह चुके थे। लेकिन वो तुनिषा को लेकर इतने कठोर थे कि उन्हें 4 साल पहले ही इस काम से अलग कर दिया गया था।
4 शीजान की बहनों ने सााफ किया कि इस पूरे मामले को लव जिहाद से भी जोड़ा गया, जिसे पुलिस ने पहले ही दिन खारिज कर दिया। परिजनों ने कहा कि हमारे ऊपर तुनिषा को हिजाब पहनाने और उर्दू सिखाने का भी आरोप लगाया गया है।
इसपर उन्होंने सफाई दी कि जो तस्वीर वायरल हो रही है, वह उनके शो की शूटिंग के दौरान की है, जिसमें एक्ट्रेस ने वही कपड़े भी पहन रखे हैं। 21वें एपिसोड को देख लीजिए, उनका जो कपड़ा था वह गणेश चतुर्थी के समय शूट हुआ था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट तस्वीर भी दिखाई।
शीजान के परिजनों ने इंस्टाग्राम पोस्ट का प्रिंटआउट दिखाते हुए दावा किया कि यह तुनिषा ने खुद 3 सितंबर 2022 को अपलोड किया था और लिखा था- हैप्पी गणेश चतुर्थी…यह सेट की तरफ से है…शूट के लिए हिजाब पहना है।