Vidhansabha : छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, संशोधित आरक्षण विधेयक समेत इन मु्द्दों को लेकर मचेगा हंगामा
रायपुर, नवप्रदेश। छत्त्तीसगढ़ विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। इसमें आरक्षण पर जमकर हंगामा होने की आशंका है। विपक्षी दल भाजपा केविधायक दल की रविवार को हुई बैठक में सदन में सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की गई। जनता कांग्रेस छत्त्तीसगढ़ (जकांछ) ने भी सरकार पर हमला करने की तैयारी की है। बता दें विधानसभा सत्र के लिए 715 सवाल पूछे गए हैं।
इधर, आरक्षण संशोधन विधेयक पर राज्यपाल के हस्ताक्षर नहीं होने के विरोध मेें कांग्रेस तीन जनवरी को साइंस कालेज मैदान से राजभवन तक जन अधिकार रैली निकालने जा रही है। इसमें एक लाख से अधिक कार्यकर्ताओं और समर्थकों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित पूरा मंत्रिमंडल इसमें शामिल होगा। विधानसभा मेें तीन दिसंबर को सर्वसम्मति से आरक्षण संशोधन विधेयक पास किया था,
लेकिन एक महीने बाद भी राज्यपाल अनुसुईया उइकेने इस पर हस्ताक्षर नहीं किया है। कांग्रेस लगातार यह आरोप लगा रही है कि राज्यपाल भाजपा नेताओें केदबाव मेें विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं कर रही हैैं। इसे लटकाने के लिए ही राज्य सरकार से लगातार सवाल पूछे जा रहे हैैं। बता दें कि आरक्षण संशोधन विधेयक में अनुसूचित जनजाति वर्ग केलिए 32 प्रतिशत, अनुसूचित जाति केलिए 13 प्रतिशत, ओबीसी केलिए 27 प्रतिशत और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए चार प्रतिशत आरक्षण का प्रविधान किया गया है।
इस तरह होगी कार्रवाई : आज सुहब 11 बजे से शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्रवाई शुरू होगी. सत्र के पहले दिन भानुप्रतापपुर उपचुनाव में जीतकर आईं सावित्री मंडावी सदन में शपथ लेंगी. वहीं सत्र के पहले ही दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री गुरुरुद्र कुमार अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देंगे. हालांकि इस दौरान विपक्ष की ओर सें जमकर हंगामा किया जा सकता है.
10 बजे अहम बैठक : सत्र की कार्रवाई से पहले सुबह 10 बजे कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी. इसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत करेंगे. बताया जा रहा है कि बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हो सकते हैं. इसमें अगले 5 दिनों के लिए सत्र को सुचारू रूप से चलाने को लेकर चर्चा होगी.
क्या होगा सत्र में :
– शीतकालीन सत्र में स्व मंगलराम उसेंडी के निधन का उल्लेख किया जाएगा
– 5 विभागों के प्रतिवेदन पटल पर रखे जाएंगे
– सदन में आज 2 विषयों पर ध्यानाकर्षण किया जाएगा
– ध्यानाकर्षण में तेलीबांधा एक्सप्रेस वे का मामला भी उठाया जाएगा