Drank So Much Alcohol : न्यू ईयर के जश्न में ऐसे डूबे लोग, एक दिन में ही 1 अरब 11 करोड़ की पी गए शराब
जयपुर, नवप्रदेश। नए साल का जश्न देश भर में धूम-धाम से मनाया गया। इस दौरान जमकर जाम भी छलकाए गए। अकेले राजस्थान में नए साल के जश्न पर लोगों ने 1 अरब 11 करोड़ की शराब पी गए।
आबकारी विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 30 और 31 दिसंबर को राजस्थान में 19.95 करोड़ की बीयर, 87.82 करोड़ की अंग्रेजी (IMFL) और 35.26 करोड़ की इंपोर्टेड शराब (विदेशी शराब) की बिक्री हुई।
पिछले दो साल में इस बार राजस्थान में सबसे ज्यादा शराब की बिक्री हुई। इससे पहले साल 2019 में 1 अरब 4 करोड़ की शराब बिकी थी। वहीं साल 2021 में 77 करोड़ 82 लाख की शराब की बिक्री हुई। इसमें 12 करोड़ 60 लाख रुपए की बीयर और 65 करोड़ 13 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब शामिल है।
दरअसल कोरोना काल खत्म होने की वजह से इस बार बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक राजस्थान पहुंचे। इस दफा जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर, माउंट आबू, सवाई माधोपुर, जोधपुर, अजमेर और अलवर में न्यू ईयर सेलीब्रिशन की तैयारी की गई थी। इन दो दिनों में करीब 2 लाख पर्यटक नए साल का जश्न मनाने राजस्थान पहुंचे।