आज बेबाक : पाक अब प्लान सी पर कर रहा काम

आज बेबाक : पाक अब प्लान सी पर कर रहा काम

आतंकिस्तान के सुल्तान इमरान खान का तख्ता पलटने में लगे मौलाना फजर्लूर रहमान ने अपनी जंग और तेज कर दी है। प्लान ए और प्लान बी की सफलता के बाद उसने प्लान सी पर काम शुरू कर दिया है। पूरे आतंकिस्तान को बगावतिस्तान बनाने के लिए उसने चिंगारी को शोलों में तब्दील करना प्रांरभ कर दिया है। मौलाना ने आतंकिस्तान बंद की तैयारी शुरू कर दी है। मौलाना वहीं औजार इस्तेमाल कर रहा है जो खुद इमरान खान ने नवाज शरीफ सरकार के खिलाफ आजमाए थे। फर्क इतना है कि इस बार वह हथियार ज्यादा धारदार है। इसे ही कहते है मियां की जूंती मियां के सिर।

आज बेबाक: इमरान को क्लीन बोल्ड करके ही दम लेगी टिक टाक गर्ल

http://www.navpradesh.com/aaj-bebaaq/pakistan-intent-pok-set-up-terrorists/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *