Kangana Ranaut On Tunisha Sharma : तुनिषा शर्मा की मौत को कंगना रनौत ने बताया हत्या, पीएम मोदी से की ये अपील
मुंबई, नवप्रदेश। तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से लोग सोशल मीडिया पर रिएक्शन देते हुए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। 20 साल की तुनिषा शर्मा की मौत ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है।
अब बॉलीवुड की ‘धाकड़’ एक्ट्रेस Kangana Ranaut ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से महिलाओं को बचाने की अपील की है।
कंगना रनौत ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है कि पोलीगैमी यानी बहुविवाह और एसिड हमलों के खिलाफ महिलाओं की सुरक्षा के लिए नए कानून बनाए जाएं।
कंगना ने लिखा, ‘एक महिला प्यार, शादी, रिश्ते यहां तककि रिश्तेदार की कमी को भी सहन कर सकती है। लेकिन वो इस बात का सामना कभी नहीं कर सकती कि उसकी लव स्टोरी में प्यार नहीं था।
दूसरे व्यक्ति के लिए उसका प्यार सिर्फ उस तक पहुंचने का आसान जरिया और उसका शोषण करना भर ही था। उसकी सच्चाई वो नहीं थी जो सामने वाले की थी,
जो सिर्फ उसका शारीरिक और भावनात्मक रूप से इस्तेमाल और उसका दुरुपयोग कर रहा था। ऐसी स्थिति में जीने-मरने से कोई फर्क नहीं पड़ता। कृपया जान लें कि उसने ये अकेले नहीं किया है। ये मर्डर है।’
कंगना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अगले पोस्ट में लिखा, ‘मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अनुरोध करती हूं, कि जैसे कृष्ण द्रौपदी के लिए उठे थे.. जैसे राम ने सीता के लिए एक खड़े हुए थे,
हम आपसे सहमति के बिना बहुविवाह के खिलाफ मजबूत कानून बनाने की उम्मीद करते हैं। महिलाओं के खिलाफ एसिड हमले करने वाले को कई टुकड़ों में काट देना चाहिए। बिना मुकदमे के तत्काल मौत की सजा सुना देनी चाहिए।’
Kangana Ranaut इन दिनों अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’’ को लेकर चर्चा में है, ये फिल्म कंगना रनौत के लिए बेहद खास हैं क्योंकि वह इस फिल्म का निर्देशन भी वह खुद ही कर रही हैं। फिल्म इमरजेंसी एक पॉलिटिकल-ड्रामा फिल्म है,