Today Mock Drill : आज देशभर के अस्पतालों में होगी मॉक ड्रिल
नई दिल्ली/नवप्रदेश। Today Mock Drill : कोरोना संक्रमण ने फिर एक बार चीन समेत कुछ अन्य देशों में तबाही मचानी शुरू कर दी है। इस कारण भारत में भी आन जनता के साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकार चिंतित है।
संभावित खतरे से निपटने की तैयारी शुरू
देश में कोरोना के संभावित खतरे से निपटने की तैयारी शुरू कर दी गई है। बैठकों का दौर जारी है। साथ ही सरकार ने सुरक्षात्मक कदम उठाना भी शुरू कर दिया है। इसी क्रम में कोरोना से निपटने की तैयारियों को जांचने के लिए आज देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया खुद सफदरजंग अस्पताल में सुबह 10 बजे मॉक ड्रिल की तैयारियों का जायजा लेंगे।
चीन और अन्य देशों में रिपोर्ट किए गए कोविड मामलों में तेजी (Today Mock Drill) को देखते हुए देश में कोरोना से बचाव के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। मंत्रालय ने इस दिशा में सक्रिय कदम उठाने भी शुरू कर दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 20 दिसंबर को राज्यों को जीनोम सीक्वेंसिंग में वृद्धि करने की सलाह दी थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में 21 दिसंबर को कोविड-19 की स्थिति, निगरानी, नियंत्रण और प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक भी हुई थी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि चीन और अन्य देशों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच एहतियाती उपाय अपनाने होंगे। इसके तहत देश के कोविड अस्पतालों में आयोजित होने वाली ‘मॉक ड्रिल’ में राज्य के सभी स्वास्थ्य मंत्री अपने स्तर पर हिस्सा लेंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के चिकित्सकों के साथ एक बैठक में उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की कवायद हमारी परिचालन तत्परता में मदद करेगी। यदि कोई कमी है तो इससे उसे दूर करने में मदद मिलेगी और इसके परिणामस्वरूप हमारी सार्वजनिक (Today Mock Drill) स्वास्थ्य प्रतिक्रिया मजबूत होगी।’’