राष्ट्रपित शासन के बाद महाराष्ट्र के गवर्नर ने लिया अब दूसरा बड़ा फैसला
मुंबई/रायपुर/नवप्रदेश। महाराष्ट्र (maharashtra) में किसी भी दल के द्वारा पर्याप्त संख्या बल के साथ सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किए जाने से सरकार नहीं बन सकी है। जिसके चलते राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (governor bhagat singh koshyari) ने महाराष्ट्र (maharashtra) में राष्ट्रपति शासन (president rule) लगा दिया।
वहीं शनिवार को राज्यपाल (governor bhagat singh ने दूसरा बड़ा फैसला (second big decision) ले लिया है। इसके तहत राज्यपाल ने हाल ही में हुई बारिश से फसलों को हुए नुकसान के चलते किसानों के लिए राहत राशि का ऐलान किया है।
राजभवन द्वारा बयान के मुताबिक कोश्यारी ने अक्टूबर-नवंबर के महीने में हुई बारिश से प्रभावित किसानों के लिए 8 हजार करोड़ की राहत राशि का ऐलान किया है। यह राशि खरीफ सत्र में हुए कृषि उपज को हुए नुकसान के लिए 8 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से दो हेक्टेयर तक के लिए दी जाएगी। वहीं उद्यानिकी उपज के लिए यह राशि 18 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से दो हेक्टेयर तक के लिए दी जाएगी। इसके अलावा राज्यपाल ने प्रभावित इलाकों में किसानों के बच्चों के लिए स्कूल व कॉलेज की एग्जाम फीस माफ करने का भी फैसला लिया है। साथ ही ऐसे किसानों को राजस्व वसूली से भी छूट दी है। राष्ट्रपति शासन (president rule) लगाने यह राज्यपाल की ओर से लिया गया दूसरा बड़ा फैसला (second big decision) है।