Advocate Kidnapping : हाईकोर्ट के सामने दिन-दहाड़े वकील का अपहरण, जानें पूरा मामला
पटना, नवप्रदेश। पटना हाईकोर्ट के सामने से दिन दहाड़े एक वकील का अपहरण हो गया है। जिसके बाद से वकीलों में दहशत का माहौल है। घटना हाईकोर्ट के गेट नंबर 4 से कुछ दूरी की बताई जा रही है।
हालांकि किस वकील का अपहरण हुआ है इसका अभी पता नहीं चल पाया है। मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गईय़
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना आज सुबह 10.20 की है। बताया जा रहा है कि एक सफेद रंग की स्कॉर्पियों से आए तीन-चार लोगों ने जबरन वकील को अपनी गाड़ी में बिठाए और फिरे तेजी से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अपहरणकर्ताओं के पास बंदूक भी थी और गाड़ी में नंबर प्लेट नहीं थी।
घटना के बाद वकीलों ने तुरंत इसकी जानकारी बार एसोसिएशन को दी। इसके साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और अपनी जांच शुरु कर दी है।