नवप्रदेश की खबर पर कैबिनेट की मुहर, हाउसिंग बोर्ड के मकान होंगे सस्ते
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सरकार ने हाउसिंग बोर्ड (housing board) के मकानों (houses) की कीमत (prices) कम करने का (decrease) फैसला लिया गया है। इसके साथ ही 10 अक्टूबर को ‘इस दिवाली 10 फीसीदी या उससे भी ज्यादा सस्ते मकान’ शीर्षक से प्रकािशत नवप्रदेश की खबर पर भी मुहर लग गई है।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई राज्य (chhatisgarh) मंत्रिमंडल की बैठक में हाउसिंग बोर्ड (housing board) के मकानों (houses) की कीमत (prices) कम करने (decrease) का फैसला लिया है। इसके मुतािबक मकानों की कीमत में 5, 10 और 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी, वहीं एकमुश्त बकाया चुकाने पर अर्थदंड में भी छूट का फैसला लिया गया है।
पढ़ें 10 अक्टूबर को प्रकाशित खबर: Navpradesh Indepth: इस दिवाली 10% या उससे भी ज्यादा सस्ते मकान
हाउसिंग बोर्ड से जुड़े अन्य फैसले
- शुक्रवार को राज्यमंत्रिमंडल की बैठक में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के स्वावित्तीय, भाड़ाक्रय आवासीय योजनाओं के भवनों की बकाया राशि पर भारित पंूजीगत ब्याज और दाण्डिक ब्याज में छूट एवं विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत निर्मित अविक्रित आवासीय एवं व्यावसायिक भवनों के मूल्यों में छूट की कार्ययोजना का अनुमोदन भी किया गया।
- इसके तहत अविक्रित आवासीय एवं व्यावसायिक संपदा के निर्माण दिनांक से वर्तमान रिक्त अवधि के आधार पर भवनों के मूल्यों में 15 से 20 प्रतिशत तक कमी का निर्णय लिया गया।
- इसी तरह स्ववित्तीय योजना के तहत विलंबित अवधि की राशि एकमुश्त जमा करने पर ब्याज में छूट एवं भाड़ा क्रय योजना के तहत लंबित राशि एकमुश्त जमा करने पर दण्ड ब्याज में छूट प्रदान करने के निर्णय का अनुमोदन किया गया।