Collector : शिकायत की जांच के लिए बाइक पर निकले कलेक्टर, पीछे अधिकारियों ने लगाई दौड़
रतलाम/नवप्रदेश। Collector : रतलाम जिले के सैलाना विकासखंड में एक शिकायत के मामले में जांच के लिए कलेक्टर स्वयं एक ऐसे गांव पहुंच गए, जहां उनकी कार भी नहीं जा सकती थी। ऐसे में रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी एक ग्रामीण की बाइक पर सवार हुए और शिकायत सुनने के लिए गांव तक जा पहुंचे।
रतलाम कलेक्टर का बाइक पर सवार होकर (Collector) जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को जमुणिया तालाब की शिकायत मिली थी, जिसकी जांच के लिए कलेक्टर तत्काल शासकीय अमले के साथ बाइक पर बैठकर ग्रामीणों के साथ मौका परीक्षण किया और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तत्काल निराकरण के लिए निर्देश दिए। कलेक्टर ने गांव में बन रही आंगनवाड़ी की जांच की और बच्चों को उपहार वितरित किए। कलेक्टर ने नामांकित बच्चों और उपस्थित बच्चों की संख्या के बारे में जानकारी ली। वहीं महिला बाल विकास अधिकारी को आंगनवाड़ी में रंग-रोगन करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर सूर्यवंशी ने स्थानीय स्कूल (Collector) का भी औचक निरीक्षण किया तथा बच्चों से गणित, विज्ञान के सवाल पूछे गए। बच्चों के जवाब सुनकर कलेक्टर ने संतोष व्यक्त किया और सभी बच्चों को इनाम स्वरूप चॉकलेट का वितरित की। कलेक्टर ने शासकीय राशन दुकान का निरीक्षण कर स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन किया। उपस्थित ग्रामीणजनों से राशन वितरण की जानकारी ली, ग्रामीणजनों ने बताया कि समय पर खाद्यान सामग्री प्राप्त हो रही है।