Atmanand Teacher Recruitment : चयन सूची हुई जारी, सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन 19 को…इस तरह करें रिजल्ट चेक

Atmanand Teacher Recruitment : चयन सूची हुई जारी, सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन 19 को…इस तरह करें रिजल्ट चेक

Atmanand Teacher Recruitment: Selection list released, certificate verification on 19th… check result like this

Atmanand Teacher Recruitment

बिलासपुर/नवप्रदेश। Atmanand Teacher Recruitment : बिलासपुर जिले की 3 स्वामी आत्मानंद स्कूलों में  व्यायाम शिक्षक एवं  ग्रंथपाल भर्ती के लिए चयन सूची जारी कर दिया गया है। चयनित उम्मीदवार डीईओं कार्यालय में अपना नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सकतें हैं। मालूम हो कि इस पदों पर भरती के लिए 19 जुलाई 2022 को विज्ञापन जारी किया गया था।

इसी प्रकार कम्प्यूटर शिक्षक तथा लेखपाल सहायक ग्रेड 02 में 80 प्रतिशत भारांश के साथ कम्प्यूटर शिक्षक हेतु 30 तथा लेखपाल 30 अभ्यार्थियों की वरिष्ठ सूची जारी की गई है। इस सूची के अनुसार अभ्यार्थियों के दस्तावेजों एवं प्रमाण पत्रों का सत्यापन 19 दिसम्बर 2022 को लेखपाल व सहायक ग्रेड 02 समय सवेरे 10ः30 बजे से 1 बजे तक एवं कम्प्यूटर शिक्षक का समय दोपहर 1 बजे से कक्ष क्रमांक 06 पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग कलेक्टोरेट बिलासपुर के सामने सूची में दर्शाये गए समय सारणी के अनुसार किया जायेगा।

संबंधित उम्मीदवार आपने प्रमाण पत्रों के मूल प्रति एवं छायाप्रति के साथ अनिवार्यतः उपस्थित रहें। आवेदकों की सूची बिलासपुर जिले के एनआईसी पोर्टल bilaspur.gov.in  मे जारी करने के साथ-साथ आवेदकों को वाइस मेसेज द्वारा भी सूचित किया गया है। निर्धारित तिथि एवं समय में आवेदक की अनुपस्थिति की स्थिति (Atmanand Teacher Recruitment) में मेरिट के अनुसार अगले क्रम के अभ्यार्थियों को बुलाया जायेगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *