Dhamtari Thana : पानी पीने थाने के अंदर वाटर फिल्टर पहुंची महिला को शुरू हुई प्रसव पीड़ा...फिर

Dhamtari Thana : पानी पीने थाने के अंदर वाटर फिल्टर पहुंची महिला को शुरू हुई प्रसव पीड़ा…फिर

Dhamtari Police Station: Water filter reached inside the police station to drink water, the woman started labor pain… then

Dhamtari Police

धमतरी/नवप्रदेश। Dhamtari Thana : धमतरी के भखारा थाना में एक हैरान करने वाली घटना हुई है। तिल्दा की रहने वाली सोनाली पाल किसी कारणवश थाने के अंदर गई, जहां उसे प्रसव पीड़ा हुई और उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।

दरअसल, सोनाली को 8 माह सेे ज्यादा का गर्भ था। वह अपने मायके बांगोली गांव आई थी। उसी सफर के दौरान सफर के दौरान सोनाली ने भखारा थाना के सामने एक होटल में नाश्ता किया। नाश्ते के बाद पानी पीने के लिए वो भखारा थाना के अंदर लगे वाटर फिल्टर तक गई तब सोनाली को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।

थाना का स्टाफ भी अलर्ट (Dhamtari Thana) हो गया और फौरन ही एम्बुलेंस बुलाने फोन किया गया, लेकिन एम्बुलेंस कर आने से पहले ही थाना परिसर में ही सोनाली का प्रसव हो गया। इसके कुछ देर बाद एम्बुलेंस भी आ गया। अब जच्चा बच्चा दोनों को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरी जांच में पता चला कि, अचानक डिलीवरी होने के बावजूद जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ है। दोनों की सलामती की खबर मिली तब पुलिस ने भी राहत की सांस ली।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *