Contribution of CG : हिमाचल में ‘कांग्रेस’ की सरकार से गदगद सीएम बघेल बोले- घोषणा-पत्र में छत्तीसगढ़ की 10 योजनाएं शामिल…सुने क्या बोलें
रायपुर/नवप्रदेश। Contribution of CG : हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पूरे देश समेत छत्तीसगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश है। रायपुर पहुंचने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जीत में छत्तीसगढ़ का भी योगदान है। सीएम ने कहा कि एक बस ड्राइवर का बेटा मुख्यमंत्री बना है बहुत-बहुत बधाई।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से बहुत लोग (Contribution of CG) हिमाचल गए और वहां प्रचार-प्रसार किया, जिसका हिमाचल की जनता पर प्रभाव पड़ा। उन्होंने कहा कि हिमाचल देवभूमि है और यहां से कांग्रेस की शुरुआत हुई है, इसका संदेश पूरे देश में जाएगा। सीएम बघेल ने कहा कि हिमाचल में सरकार के घोषणा-पत्र में छत्तीसगढ़ की 10 योजनाओं को शामिल किया गया। सीएम बघेल ने आगे कहा कि अब कांग्रेस की 3 राज्यों में सरकार है। सीएम ने कहा कि अब इसके बाद कांग्रेस कर्नाटक में सरकार बनाएगी।
बता दें कि हिमाचल के नए सीएम (Contribution of CG) सुक्खू नादौन से चार बार के विधायक हैं। हाल में संपन्न हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुल 86 सीटों में से कांग्रेस ने 40 पर जीत दर्ज की है, जबकि बीजेपी 25 सीटों पर ही सिमट गई। हालांकि, दोनों पार्टियों के बीच वोट शेयर का अंतर एक फीसदी से भी कम रहा।