Jagdalpur Brekaing : छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा...मुरूम खदान धंसने से 7 लोगों की मौत, दर्जनों फंसे

Jagdalpur Brekaing : छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा…मुरूम खदान धंसने से 7 लोगों की मौत, दर्जनों फंसे

Jagdalpur Brekaing: Big accident in Chhattisgarh... Murum mine collapse killed 5 people, dozens trapped

Jagdalpur Brekaing

जगदलपुर/नवप्रदेश। Jagdalpur Brekaing : जगदलपुर से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां मुरुम खदान धंसने से 7 मजदूरों की मौत हो गई है, वहीं 12 मजदूरों के खदान के नीचे दबे होने की आशंका है, राहत एवं बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है।

हादसा मालगांव की बतायी जा रही है। मलबे में अभी भी 10 से 12 लोग फंसे हुए हैं। 7 शवों को जेसीब से अभी निकाला जा रहा है। पुलिस के मुताबिक मलबा में लगभग 10 से ज्यादा ग्रामीण मजदूर दबे। मुरुम खदान में खुदाई के दौरान ये हादसा हुआ है।

5 मजदूरों के शवों को जेसीबी की मदद से निकाला गया, और भी मजदूर मलबा में दबे होने की आशंका है। सभी को जेसीबी की मदद से निकालने की कोशिश (Jagdalpur Brekaing) की जा रही है। मजदूरों में महिला भी शामिल, बस्तर जिले के मालगांव पंचायत का मामला बताया जा रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed