Bijapur-Pomra Encounter : माओवादियों ने जारी किया प्रेस नोट, पढ़ें क्या लिखा…
बीजापुर/राजेश झाड़ी/नवप्रदेश। Bijapur-Pomra Encounter : बीजापुर-पोमरा में 26 नवम्बर को माओवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। जिसमे 4 माओवादी मारे गए थे। उसी मुठभेड़ को लेकर माओवादियों ने आज एक प्रेस नोट जारी किया। माओवादियों की पश्चिम बस्तर संभाग समिति के प्रवक्ता मोहन ने प्रेस नोट जारी कर मुठभेड़ में मारे गए चारों को नक्सल पार्टी का सदस्य बताया है।
नक्सली नेता ने कहा, बीजापुर जिले के भैरमगढ़ प्रखंड पमरा (Bijapur-Pomra Encounter) गांव के पास सूचना मिलने पर पुलिस ने 26 तारीख की सुबह सात बजे हमारे दस्ते को चारों तरफ से घेर लिया। अचानक हमला कर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसका विरोध करते हुए हमारे 4 साथी शहीद हो गए। उसमे से मन्नी ओयाम गांव बेचापाल एरिया सीएनएम सदस्य के रूप में काम कर रहा था। दूसरा मड़काम सुकराम गुड़सेकल वास्तव्य बड़ेपाल पंचायत, तीसरा पुनेम चूक्की एसी सदस्य कोत्तागूडें वास्तव्य पुसूपाका पंचायत (बिजापूर जिल्ला) डिवीजन डॅक्टर विभाग में काम कर रही थी। चौथा कामरेड लाली माड़वी पार्टी सदस्य गांव सोगेन कोंडागांव जिला. इन चार कामरेडों ने 4-5 सालों से क्रांतिकारी पार्टी में जनता के लिए काम करते हुए अपनी योगदान दे रहे थे।
गौरतलब है कि, बीजापुर जिले में शनिवार की सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ चल रही है। जवानों ने 4 माओवादियों को ढेर कर दिया है। इनमें 2 महिला माओवादी भी शामिल है। SP ने बताया कि मौके से नक्सलियों के शव समेत 303, 315 रायफल समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामान भी बरामद किया गया है। फिलहाल फायरिंग रुक गई है। सर्च ऑपरेशन (Bijapur-Pomra Encounter) जारी है।