Lux Style Awards : बीवी को पीटने वाले एक्टर को सम्मानित किया गया अवॉर्ड से, सेलेब्स हुए भयानक नाराज, उठाया ये कदम
लाहौर, नवप्रदेश। पाकिस्तान के लाहौर में Lux Style Awards इवेंट आयोजित हुआ। अवॉर्ड सेरेमनी में एक्टर फिरोज खान को उनके शो खुदा और मोहब्बत 3 के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
फिरोज तो बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड पाकर खुश (Lux Style Awards) हैं। लेकिन कई पाकिस्तानी Lux Style Awards में फिरोज खान की नॉमिनेशन और उनके अवॉर्ड मिलने पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
मशहूर फैशन डिजाइनर माहीन खान तो फिरोज खान को अवॉर्ड मिलने से इतनी ज्यादा गुस्से में हैं कि उन्होंने अपना Lux Style Awards अवॉर्ड ही लौटाने का ऐलान कर दिया (Lux Style Awards) है।
एक एक्टर जो अपनी पत्नी को मारता-पीटता है, उसपर जुल्म करता है, ऐसे एक्टर को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड देकर सम्मानित करना माहीन खान को बिल्कुल पसंद नहीं आया। उन्होंने पोस्ट शेयर करके इसके खिलाफ एक लंबा नोट लिखा है।
डिजाइनर ने लिखा कि महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ शारीरिक शोषण मानवाधिकारों का उल्लंघन करना है। आज किसी की बेटी है, कल आपकी भी हो सकती (Lux Style Awards) है। माहीन ने अपनी पोस्ट शेयर करते हुए ये भी बताया कि वो अपना अवॉर्ड वापस कर रही हैं।