Fine on Hospital : आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं, हॉस्पिटल पर 20 हजार का जुर्माना
कोरबा/नवप्रदेश। Fine on Hospital : एनटीपीसी टाउनशिप जमनीपाली में एनटीपीसी के विभागीय अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी डॉ राकेश अग्रवाल व उनकी टीम ने किया था।
इस दौरान कोरबा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पाया कि अस्पताल (Fine on Hospital) में अग्निशमन मतलब आग बुझाने तक के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने एनटीपीसी के अस्पताल पर 20 हजार रुपयों का जुर्माना लगाया है। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की लगातार उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं।
इसी के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएन केसरी के आदेश पर नोडल अधिकारी और डीएमओ द्वारा एनटीपीसी चिकित्सालय जमनीपाली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में अग्नि से सुरक्षा के उपाय संबंधी प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण 20 हजार (Fine on Hospital) का जुर्माना लगाया गया है।