Jharkhand :  CM हेमंत सोरेन ने झारखंड को दिए तोहफे, 7309 करोड़ की योजनाएं जनता के नाम

Jharkhand :  CM हेमंत सोरेन ने झारखंड को दिए तोहफे, 7309 करोड़ की योजनाएं जनता के नाम

रांची, नवप्रदेश। झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन में राजनीतिक बातों से अलग हटकर विकास योजनाओं पर अपने संबोधन को केंद्रित किया और इस बात को छोड़कर कि 22 वर्षों में पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया, कोई राजनीतिक बात नहीं की। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य को कई योजनाओं की सौगात दी। कुल 7309 करोड़ की योजनाएं जनता के सुपुर्द की गईं।

147 योजनाओं का शिलान्यास, 222 का उद्घाटन

मुख्यमंत्री और अन्य अतिथियों के माध्यम से कुल 7309. 58 करोड़ रुपए की लागत से 369 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ। इसमें 5433.24 करोड़ रुपए की लागत से 147 योजनाओं की आधारशिला और 1876.34 करोड़ रुपए की लागत से 222 योजनाओं का उद्घाटन हुआ।

शिलान्यास की योजनाओं और राशि का विवरण

पथ निर्माण विभाग की 41 योजनाएं : 1718.64 करोड़ रुपये

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की 17 योजनाएं : 931.31 करोड़ रुपये

भवन निर्माण विभाग की 4 योजनाएं : 261.34 करोड़ रुपये

जल संसाधन विभाग की 3 योजनाएं : 84.27 करोड़ रुपये

नगर विकास एवं आवास विभाग की 12 योजनाएं : 1658.86 करोड़ रुपये

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की 3 योजनाएं : 74.31 करोड़ रुपये

स्वास्थ्य विभाग की 14 याेजनाएं : 517.65 करोड़ रुपये

एसटी, एसससी, ओबीसी एवं कल्याण विभाग की एक योजना

ग्रामीण कार्य विभाग की 14 योजनाएं

झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की 16 योजनाएं

कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग की 17 योजनाएं

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा की 5 योजनाएं

पथ निर्माण की सर्वाधिक योजनाओं का उद्घाटन

जिन य़ोजनाओं का उद्घाटन किया गया उनमें पथ निर्माण विभाग की 43, जल संसाधन विभाग की 2, भवन निर्माण विभाग की 2, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की 7, नगर विकास एवं आवास विभाग की 13, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की 7, ग्रामीण कार्य विभाग की 13, झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की 25, श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की 6, स्वास्थ्य विभाग की 8, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की 10 और स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की 86 योजनाएं शामिल है।

नियुक्ति पत्र का हुआ वितरण

झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित 609, लेखा पदाधिकारी के लिए अनुशंसित 16 और रिम्स रांची में परिचारिका के लिए चयनित 320 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

13.90 लाख लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण

मोरहाबादी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में 13,90,164 लाभुकों के बीच 1247.39 करोड़ रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इसके अलावा 12 अक्टूबर से 14 नवंबर तक दो चरणों में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 12 जिलों में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल हुए इस दौरान उन्होंने इन जिलों में (12 नवंबर तक) 8,95,324 लाभुकों के बीच 759.21 करोड़ रुपए की परिसंपत्तियां बांटी थी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *