Mission Bastar’s Victory : बस्तर में फतह की रणनीति पर फोकस, पीएल पुनिया का आत्मविश्वासी दावा
रायपुर/नवप्रदेश। Mission Bastar’s Victory : कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुरू। बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव चंदन यादव एवं प्रदेशपदाधिकारी शामिल है। महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस एनएसयूआई एवं सभी मोर्चा संगठन विभाग प्रकोष्ठ के पदाधिकारी बैठक में शामिल है।
इस बैठक में PCC अध्यक्ष मोहन मरकाम, राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव (Mission Bastar’s Victory) मौजूद है। PCC की बैठक के पहले सरदार वल्लभभाई पटेल और इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी है। छत्तीसगढ़ में भले ही विधानसभा चुनाव को अभी एक साल का और समय है। लेकिन अभी से इसकी रणनीति शुरू हो गई है। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने इसके संकेत दे दिए हैं।
दरअसल बस्तर पर कांग्रेस जीत फतह के लिए नई रणनीति पर जोर दे रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने दावा किया है कि बस्तर की 12 सीटों में 50 प्रतिशत सीटें 50 से कम उम्र के युवाओं को मौका मिलेगा। दूसरी ओर विधायकों को परफॉर्मेंस सुधारने का मौका दिया गया है। 50 प्रतिशत सीटों पर विधायकों को उनके परफॉरर्मेंस के आधार पर दूसरी बार टिकट दिया जाएगा। कार्यकर्ताओं-संगठन को एकजुट कर चुनावी मैदान में उतरने की रणनीति पर भी मंथन चल रहा हैं। इस दौरान पीएम पुनिया ने आदिवासी सीटों के हारने के भाजपा (Mission Bastar’s Victory) के आरोपों को खारिज किया है।