Railway Recruitment 2022 : रेलवे में निकली हैं कई पदों पर 500 से ज्यादा भर्तियां, 12वीं पास वाले करें अप्लाई, जाने पूरी डिटेल

Railway Recruitment 2022 : रेलवे में निकली हैं कई पदों पर 500 से ज्यादा भर्तियां, 12वीं पास वाले करें अप्लाई, जाने पूरी डिटेल

Railway Recruitment 2022

नई दिल्ली, नवप्रदेश। रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC), सेंट्रल रेलवे (CR) ने स्टेनोग्राफर, सीनियर कॉमल क्लर्क कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, स्टेशन मास्टर,

जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरआरसी सेंटर रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाकर अभी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

 आरआरबी रेलवे भर्ती 2022 नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती (Railway Recruitment 2022) अभियान के माध्यम से विभिन्न पदों पर 500 से ज्यादा रिक्तियां भरी जाएंगी.

योग्य उम्मीदवार 28 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर 2022 है। यह रेलवे भर्ती आरपीएफ/आरपीएसएफ कार्मिकों को छोड़कर मध्य रेलवे के सभी सेवारत नियमित रेल कर्मचारियों के लिए है।

RRC Railway Vacancy 2022: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
स्टेनोग्राफर – 08 पद
सीनियर कॉमल क्लर्क कम टिकट क्लर्क – 154 पद
गुड्स गार्ड – 46 पद
स्टेशन मास्टर – 75 पद 
जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट – 150 पद
जूनियर कॉमल क्लर्क सह टिकट क्लर्क – 126 पद
एकाउंट्स क्लर्क – 37 पद
कुल खाली पदों की संख्या – 596

कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास उम्मीदवार के साथ-साथ बैचलर डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार इस रेलवे भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य उम्मीदवारों की उम्र 01 जनवरी 2023 को अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 45 वर्ष और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 47 वर्ष होगी।

बता दें कि यह रेलवे भर्ती आरपीएफ/आरपीएसएफ कार्मिकों को छोड़कर मध्य रेलवे के सभी सेवारत नियमित रेल कर्मचारियों के लिए है। पदानुसार शैक्षणिक योग्यता देखने के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।

चयन प्रक्रिया
आवेदकों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट या लिखित परीक्षा में बैठने के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार किया जाएगा। इसके बाद शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *