22nd Foundation Day : संतराम नेताम कोंडागांव राज्योत्सव का करेंगे शुभारंभ

22nd Foundation Day : संतराम नेताम कोंडागांव राज्योत्सव का करेंगे शुभारंभ

22nd Foundation Day: Santram Netam will inaugurate the Kondagaon Rajyotsava

22nd Foundation Day

कोंडागांव/नवप्रदेश। 22nd Foundation Day : राज्य के 22वें स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला स्तर पर राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत कोण्डागांव में भी राज्योत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रदर्शनी का आयोजन विकास नगर स्टेडियम ग्राउंड में किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राज्योत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष तथा केशकाल विधायक संतराम नेताम द्वारा किया जाएगा।

राज्योत्सव में स्वास्थ्य विभाग, नगरीय निकाय, शिक्षा विभाग, (22nd Foundation Day) आदिवासी विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, क्रेडा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, महिला बाल विकास विभाग, जनसंपर्क विभाग के द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जीवंत प्रदर्शनी लगा कर लोगों को उनके संबंध में जानकारियां दी जाएंगी। 

कलेक्टर पक सोनी द्वारा सभी विभागों को प्रदर्शनी एवं स्टाल की तैयारी सहित  बैठक, पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिम्मेदारियां प्रदान कर दी गयी है। सभी अधिकारियों द्वारा अपने विभागीय प्रदर्शनी की तैयारियां की जा रही है। कलेक्टर सोनी ने राज्योत्सव के अवसर पर रात्रि में सभी शासकीय भवनों में रौशनी किये (22nd Foundation Day) जाने के निर्देश दिये हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *