Rahul Gandhi : राहुल गांधी हुए बेहद भावुक…मां सोनिया बोलीं- आज मेरे सिर…देखें ट्वीट
नई दिल्ली/नवप्रदेश। Rahul Gandhi : बुधवार को 80 साल के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। वहीं सोनिया गांधी ने इस पद पर लगभग 23 वर्षों तक कार्य किया अब वह इस पद से मुक्त हो गई हैं। सोनिया गांधी के पद को छोड़ते ही उनके बेटे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत तमाम लोगों उनके कार्यकाल को याद कर रहे हैं।
राहुल गांधी हुए भावुक
भारत यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने अपने पिता को याद करते (Rahul Gandhi) हुए एक भावनात्मक ट्वीट किया, जिसमें उनकी मां सोनिया गांधी अपने स्वर्गीय पति राजीव गांधी की तस्वीर को हाथ में लिए हुए हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि मां, दादी ने एक बार मुझे कहा था कि उन्हें आप जैसी बेटी कभी नहीं मिल सकती थी। वो बिल्कुल सही थीं, आपका बेटा होने पर मुझे गर्व है।
प्रियंका गांधी ने मां के बारे में लिखी बात
वहीं प्रियंका गांधी ने भी अपनी मां सोनिया गांधी और पिता राजीव गांधी की एक तस्वीर शेयर कर भावुक पोस्ट लिखी है। उन्होंने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपनी मां सोनिया गांधी के प्रति सम्मान जताते हुए लिखा कि मुझे पता है, आपने यह सब प्यार के लिए किया।
आज मेरे सिर से एक बोझ उतर गया
सोनिया गांधी कहा, यह बड़ी बात है कि एक कमजोर परिवार से आने वाले नेता को पार्टी ने चुना है। वह अपनी मेहतन व लगन से यहां तक पहुंचे हैं। आगे कहा कि मुझे यकीन है कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस पहले से ज्यादा मौजूद होगी। उन्होंने कहा, लोकतांत्रिक तरह से कांग्रेस ने अपना नया अध्यक्ष चुना है।
मुझे विश्वास है कि इसी तरह से कांग्रेस के सभी नेता ऐसी शक्ति बनेंगे जो देश की समस्याओं को सफलता पूर्वक सामना कर सकेंगे। कांग्रेस के सामने बड़े-बड़े संकट आए हैं, लेकिन कांग्रेस ने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने कहा, आज मेरे सिर से एक बोझ उतर गया। इसलिए स्वाभाविक रूप से राहत का अहसास (Rahul Gandhi) हो रहा है। आज मैं बस सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद कहना चाहती हूं।