महाराष्ट्र घमासान : सीएम पद को लेकर शिवसेना के बगावती तेवर

महाराष्ट्र घमासान : सीएम पद को लेकर शिवसेना के बगावती तेवर

BJP and Shiv Sena, Politics heats up, Chief Minister's post, Sanjay Rautv, navpradesh,

sanjay raut

राउत बोले-महाराष्ट्र में कोई दुष्यंत नहीं, अभी विकल्प खुले

मुंबई/नवप्रदेश। भाजपा और शिवसेना (BJP and Shiv Sena) के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। नतीजे आने के बाद से ही महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई  (Politics heats up)है। भाजपा और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद (Chief Minister’s post) के लिए चल रही रसा कसी के बीच आज शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत (Sanjay Rautv) ने बीजेपी पर तीखा बयान देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में कोई दुष्यंत नहीं है, जिसके पिता जेल में है। यहां हम है जो धर्म और सत्य की राजनीति करते हैं।

इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में फिर उबाल आ गया। महाराष्ट्र के दोपहर का अखबार सामना ने भी अपने प्रथम पृष्ठ में प्रकाशित खबर में कहा है कि भाजपा ढाई-ढाई साल का फाम्र्युला तय करें और यह बात वह लिखकर दें। कि दानों पार्टियों का मुख्यमंत्री ढाई-ढाई साल रहेगा।

बड़ी खबर : देवेन्द्र फडणवीस बोले मैं ही पांच साल तक सीएम बनूंगा

 इस पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अभी तक कोई बयान बाजी नहीं की थी लेकिन आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने आज बयान देकर शिवसेना के बीच खलबली मचा दी है। शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि यदि 50-50 के फाम्र्युले पर बात नहीं बनती है तो उनके पास अभी विकल्प मौजूद है। उन पर विचार चल रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *