See Video : चोरी की शंका में बच्चे को दी तालिबानी सजा, कुएं में लटकाया...कांग्रेस प्रवक्ता ने वीडियो वायरल के बाद केस दर्ज |

See Video : चोरी की शंका में बच्चे को दी तालिबानी सजा, कुएं में लटकाया…कांग्रेस प्रवक्ता ने वीडियो वायरल के बाद केस दर्ज

See Video : Child sentenced to death on suspicion of theft, hanged in a well... Congress spokesperson filed a case after the video went viral

See Video

मध्यप्रदेश/नवप्रदेश। See Video : सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाने के अक्टोहा चौकी के ग्राम अक्टोहा का है।

https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1582232607194230784

एक नाबालिग को एक युवक ने भरे कुएं में एक हाथ से लटका दिया। ये सजा उसे मोबाइल चोरी की शंका में दी गई। बच्चा रो-रोकर बाहर निकालने की गुहार लगाता रहा। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (See Video) होने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर पूरे मामले की जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने लिखा मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ ज़िले के अक्टौहा में मोबाइल चोरी के शक में एक मासूम को दी गयी अमानवीय व तालिबानी सजा…इस पूरे मामले की जांच हो, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो..एक मासूम के साथ किसने इन्हें यह तालिबानी कृत्य करने का अधिकार दिया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *