भाजपा को सरकार बनाने से रोकने करेंगे पूरी कोशिश : खड़गे
चंडीगढ़/नवप्रदेश। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) ने कहा कि हरियाणा (haryana) में गैर भाजपा सरकार (non bjp government) बनाने के लिए कांग्रेस (congress) पूरी कोशिश (try best) करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस के पक्ष में आंकड़े हैं।
हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों को लेकर आ रहे रुझानों को देखते हुए खड़गे ने यह बयान दिया है। गौरतलब है कि हरियाणा में कांग्रेस व भाजपा में कांटे की टक्कर चल रही है। और यहां दोनों ही दलों को बहुमत का आंकड़ा (46) मिलता दिखाई नहीं दे रहा है।
खड़गे ने कहा कि नतीजे ये बता रहे हैं कि हरियाणा में भोजपा के प्रति लोों की सोच अलग है। लोगों को लगता था कि भाजपा सरकार उनकी समस्याओं का समाधान कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए लोग भाजपा से दूरी बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमें भाजपा (bjp) को दूर रखना होगा क्याेंकि वह सत्ता में बने रहने के लिए हर कोशिश करेगी। हम पूरी कोशिश करेंगे (try best) कि वहां गैर भाजपा सरकार (non bjp government) ही बने। खड़गे ने कहा कि हरियाणा व महाराष्ट्र में भाजपा को अपेक्षा के अनुरूप नतीजे नहीं मिल सके हैं।