Wheel Chair : दुर्ग रेलवे स्टेशन में स्टेशन मास्टर को लायंस क्लब ने भेंट किया व्हीलचेयर

Wheel Chair : दुर्ग रेलवे स्टेशन में स्टेशन मास्टर को लायंस क्लब ने भेंट किया व्हीलचेयर

Wheel Chair,

दुर्ग, नवप्रदेश। लायंस क्लब दुर्ग सिटी का सेवा सप्ताह समापन समारोह मानवता शाला में आयोजित हुआ। रीजन 8 की रीजन चेयरपर्सन लायन रश्मि अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग सिटी में आधिकारिक प्रवास पर उपस्थित हुईं। RC ला रश्मि अग्रवाल के आधिकारिक प्रवास का शुभारंभ

दुर्ग रेलवे स्टेशन में स्टेशन मास्टर को लायंस क्लब दुर्ग सिटी द्वारा व्हील चेयर भेंट करने के साथ हुआ।  कार्यक्रम प्रभारी ला सतीश सुराना द्वारा आत्मीय सेवा सहयोग प्रदान किया गया।ध्वज वंदना वाचन रीजन सचिव ला सुमन पांडे ने किया। सेवा सप्ताह संयोजक ला पी बी सक्सेना ने सेवा सप्ताह कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कार्यक्रम प्रभारी

ला आर के वर्मा,ला विजय गुप्ता, ला अमर सिंह गुप्ता,ला अनीता तिवारी, ला रुचि सक्सेना, ला सतीश सुराना, ला रौनक जमाल, ला श्रीकांत मोड़क को अध्यक्ष लायन मीनाक्षी अग्रवाल और RC ला रश्मि अग्रवाल द्वारा मेमेंटो द्वारा सम्मानित किया। ला विजय गुप्ता ने मंच संचालन किया। सचिव ला शशिप्रभा गुप्ता ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

अध्यक्ष लायन मीनाक्षी अग्रवाल ने क्लब के ड्यूज जानकारी सहित भविष्य के योजना कार्यों की जानकारी रीजन चेयरपर्सन के सम्मुख रखी। मानवता शाला के ट्रस्टी ला सतीश सुराना ने मानवता शाला के बच्चों, शाला परिचालन के आय श्रोत तथा सहयोग करने की अपेक्षा के साथ सदन को उद्बोधित किया। एक नए सदस्य ला राजेंद्र वर्मा को RC ने लायंस क्लब इंटरनेशनल में दुर्ग सिटी क्लब सदस्यता की शपथ दिलवाई गई।

मुख्य अतिथि लायन रश्मि अग्रवाल ने अपने खूबसूरत अंदाज में उद्बोधन, मार्गदर्शन द्वारा सदस्यों को प्रोत्साहित किया। अध्यक्ष और सचिव को बहुत सुंदर कार्यों की मान्यता देते हुए सम्मानित किया। अध्यक्ष द्वारा रीजन चेयरपर्सन को ताज, माला, स्मृति चिन्ह देते हुए सम्मानित किया। इस अवसर पर रीजन सलाहकार ला सतीश सुराना और रीजन सचिव ला सुमन पांडे को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया। आभार प्रदर्शन लायन सचिव शशिप्रभा गुप्ता ने किया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *