केंद्रीय गृह सचिव ने नक्सल समस्या से निपटने राज्य के अफसरों संग किया मंथन
जगलदपुर कलेक्टोरेट में हुई बैठक, संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी ने भी लिया भाग
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के लिए नक्सल (naxal) उन्मूलन का प्लान लेकर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला (ajay bhalla) बुधवार को जगदलपुर पहुंचे। उनकी अध्यक्षता में कलेक्टोरेट, जगदलपुर के प्रेरणा कक्ष में नक्सल (naxal) समस्या और इससे संबंधित मुद्दों पर बैठक (meeting) हुई।
भल्ला (ajay bhalla) की अध्यक्षता में हुई बैठक (meeting) में संभाग के आठ जिलों के कलेक्टरों (collectors) के अलावा निदेशक आईबी अरविंद कुमार, महानिदेशक सीआरपीएफ राजीव भटनागर, छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) शासन के मुख्य सचिव सुनील कुजूर, अपर मुख्य सचिव गृह सी के खेतान, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास आरपी मंडल उपस्थित थे। बैठक में बस्तर के कमिश्नर ,आईजी, संभाग के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक, सीआरपीएफ आईजी, डीआईजी और कमांडेंट उपस्थित थे।