छत्तीसगढ़ में 10वीं पास युवाओं के लिए 1799 पदों पर निकली सरकारी भर्ती
अगले हफ्ते से कर सकते हैं आवेदन, छत्तीसगढ़ी भाषा का ज्ञान जरूरी
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के ग्रामीण अंचलों के 10वीं, 12वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ी भाषा के जानकार ऐसे युवाओंं के लिए डाक विभाग ने छत्तीसगढ़ डाक सर्कल (chhattisgarh postal circle) में विभिन्न पदों पर 1799 पदों पर भर्ती (recruitment) निकाली है।
इसे भी पढ़ें: JOB का सुनहरा अवसर : छत्तीसगढ़ में पहली बार राज्य स्तरीय प्लेसमेंट कैंप 21 को
विभाग ने इस संदर्भ में ग्राम डाक सेवक भर्ती, 2019 निकाली है। इसके लिए 15 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है। इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्ट मास्टर, अस्टिटेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक के पदाें पर नियुक्तियां की जाएंगी। छत्तीसगढ़ डाक सर्कल (chhattisgarh postal circle) में इन पद 1799 भर्तियां होंगी।
इसे भी पढ़ें: पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए एक्टिव हुआ लिंक, जल्द करे आवेदन
इच्छुक अभ्यर्थी 14 नवंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आवेदन व भुगतान कर सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार 22 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर, 2019 है।
18 से 40 वर्ष तक के लोग कर सकते हैं आवेदन
ग्राम डाक सेवक भर्ती (recruitment) प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए 15 अक्टूबर 2019 तक की स्थिति में न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। 15 अक्टूबर को ही भर्ती की अधिसूचना जारी हुई है।
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
इच्छुक अभ्यथिर्याें का केंद्र या राज्य सरकारों के मान्यप्राप्त बोर्ड से सर्फ 10वीं पास होना जरूरी है। हालांकि अथ्यर्थी का गणित व अंग्रेजी विषय लेकर 10वीं पास करना अनिवार्य है। फिर चाहे ये विषय अभ्यर्थी ने कंपलसरी लिए हों या ऑप्शनल के तौर पर। इसके साथ स्थानीय भाषा का ज्ञान भी होना आवश्यक है।अभ्यर्थी का स्थानीय भाषा को कंपलसरी या ऑप्शनल विषय के रूप में 10वीं तक पढ़ना भी अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए डाक विभाग (postal department) की वेबसाइट appost.in पर विजिट कर सकते हैं।
भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें
- रजिस्ट्रेशन व शुल्क भुगतान- 15 अक्टूबर से प्रारंभ
- रजिस्ट्रेशन व शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि-14 नवंबर 2019
- ऑनलाइन अावेदन प्रक्रिया- 22 अक्टूबर से प्रारंभ
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 21 नवंबर 2019
Mai tyar hu 12art se pass
I’m interested this job
I’m 12th pas
May tayar hu
Join the job
I’m interested this job I’m 12th pass