Amazon Great Indian Festival : ऑफर आते ही सिर्फ 36 घंटों में रिकॉर्ड तोड़ भीड़, ग्राहकों और विक्रेताओं की दिखी जबरदस्त भागीदारी 

Amazon Great Indian Festival : ऑफर आते ही सिर्फ 36 घंटों में रिकॉर्ड तोड़ भीड़, ग्राहकों और विक्रेताओं की दिखी जबरदस्त भागीदारी 

Amazon Great Indian Festival,

बेंगलुरू, नवप्रदेश। Amazon.in ने प्राइम अर्ली एक्सेस और ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के पहले दिन के साथ 36 घंटों की अब तक की सबसे बड़ी शॉपिंग की शुरूआत की (Amazon Great Indian Festival) है। Amazon.in पर एक दिन में सबसे अधिक प्राइम साइन अप प्राप्त हुए हैं; जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 1.9 गुना अधिक थे। इनमें से 68% साइनअप टियर 2 और 3 शहरों प्राप्त हुए हैं।

मनीष तिवारी, वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री मैनेजर, इंडिया कंज्यूमर बिजनेस, अमेजन ने कहा, “अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल ने ग्राहकों और सेलर पार्टनर्स की ओर से शानदार रिस्पॉन्स के साथ एक रोमांचक शुरुआत की है। यहां छोटे और मध्यम व्यवसायों, स्टार्टअप्स, कारीगरों, महिला उद्यमियों की ओर से पूरे भारत में मौजूद हमारे ग्राहकों को प्रोडक्ट की विशाल रेंज की पेशकश करते हुए देखना हमारे लिए बेहद उत्साहजनक (Amazon Great Indian Festival) है। हमें प्राइम मेंबर साइन अप में वृद्धि के साथ ही सभी श्रेणियों में खरीदारी करने वाले ग्राहकों की संख्या में ग्रोथ देखकर बेहद खुशी हो रही है। हमें खुशी है हमारे ग्राहक अपने पसंदीदा ऑनलाइन शॉपिंग डेस्टिनेशन के रूप में अमेजन पर भरोसा करते हैं।’

ग्राहकों की सेवा के लिए सेलर्स रजिस्ट्रेशनः पहले 36 घंटों के दौरान, छोटे और मध्यम व्यवसायों, स्टार्टअप, कारीगरों, महिला उद्यमियों की ओर से उत्पादों का अब तक का सबसे बड़ा कलेक्शन पेश किया गया और पूरे भारत में मौजूद ग्राहकों को लगभग 10 लाख यूनीक प्रोडक्ट बेचे। 24 घंटे के ’प्राइम अर्ली एक्सेस’ के दौरान, आम दिनों के मुकाबले प्राइम अर्ली एक्सेस में सेलर्स साइन-अप में 1.75 गुना  वृद्धि दर्ज की (Amazon Great Indian Festival) गई।

प्राइम कर रहा है ग्राहकों को रोमांचित: प्राइम मेंबर्स ने किसी भी आम दिनों की तुलना में प्राइम अर्ली एक्सेस के दौरान ज्यादा खरीदारी की। इस दौरान Amazon.in पर एक दिन में सबसे अधिक प्राइम साइन अप प्राप्त हुए, यह संख्या पिछले साल की तुलना में 1.9 गुना अधिक है।

*डायमंड्स फेस्टिव रिवॉर्ड्सः अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2022 के तहत, अमेजन इंडिया ने डायमंड्स फेस्टिव रिवार्ड्स प्रोग्राम पेश किया। Amazon.in पर ग्राहकों की पिछली खरीदारी के आधार पर सभी ग्राहकों को एक बार का ’बोनस डायमंड्स’ क्रेडिट प्रदान किया गया, किकस्टार्टर डील के दौरान खरीदारी के लिए’ प्राइम एक्स्ट्रा बोनस डायमंड्स’ को प्राइम ग्राहकों के अकाउंट में क्रेडिट किया गया। अपने डायमंड को रिडीम करने वाले ग्राहकों में से, 50 प्रतिशत ने इन्हें ऑफ़र और रिवॉर्ड के लिए रिडीम किया है।

अमेजन पे – शॉपिंग बनी अब और भी अधिक फायदेमंद और किफायतीः भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के साथ साझेदारी में, 300 मिलियन से अधिक भारतीयों को एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर इंस्टैंट डिस्काउंट की पेशकश की गई। ग्राहक एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन पर 28000 रुपये तक 10 प्रतिशत के इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।

प्राइम अर्ली एक्सेस (पीईए) के दौरान किसी आम दिन की तुलना में प्राइम मैंबर्स द्वारा फ्लाइट बुकिंग में 90 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। पीईए 2022 (पीईए’21 की तुलना में) के दौरान 4 गुना अधिक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड (सीबीसीसी) कार्ड जारी किए गए और रोजाना होने वाले अमेजन पे लेटर (एपीएल) साइनअप की तुलना में 4 गुना अधिक साइनअप किए गए। प्राइम अर्ली एक्सेस 2021 की तुलना में इस बार पीईए के दौरान खरीदारी करने वाले 90 प्रतिशत लोगों को अमेजन पे और अमेजन पे गिफ्ट कार्ड के माध्यम से 1.8 गुना अधिक रिवॉर्ड और कैशबैक प्राप्त हुए। 4 में से 1 खरीदारी ईएमआई के साथ गई; 3 में से 2 उत्पाद नो कॉस्ट ईएमआई के साथ बेचे गए। पिछले 36 घंटों में अमेजन पे लेटर के रजिस्ट्रेशन में 4 गुना की वृद्धि हुई है।

स्मार्टफोनः भारत में स्मार्टफोन के सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन की ओर से पेश किए गए नए कलेक्शन और डील्स ग्राहकों को काफी पसंद आए। इस त्योहारी सीजन के दौरान नौ नए स्मार्टफोन लॉन्च किए गए। 5जी स्मार्टफोन्स की मांग में जोरदार तेजी देखी गई, इसी के साथ ही ग्राहकों में मिड-रेंज से लेकर प्रीमियम स्मार्टफोन्स के लिए अधिक रुचि देखने को मिली। ग्राहकों ने वनप्लस, सैमसंग, शाओमी, IQOO, रियलमी और एप्पल जैसे शीर्ष ब्रांडों के स्मार्टफोन की खरीदारी की। स्मार्टफोन की बिक्री में पिछले साल की तुलना में डबल डिजिट की मजबूत ग्रोथ देखी गई और बिक्री में आम दिनों की तुलना में 20 गुना वृद्धि हुई।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और पर्सनल कंप्यूटरः 18-24 आयु वर्ग के ग्राहकों ने एचपी, लेनोवो और आसुस जैसे टॉप ब्रांडों के गेमिंग लैपटॉप और नॉइस, बोट और फायरबोल्ट की स्मार्टवॉच को सबसे अधिक सर्च किया। इस दौरान स्मार्टवॉच की बिक्री में 12 गुना ग्रोथ दिखाई दी। यहां आम दिनों के मुकाबले ग्राहकों ने सभी प्राइस रेंज के प्रोडक्ट खरीदे।

ग्राहकों के पास ऑडियो और कैमरा रेंज के 200 से अधिक टॉप ब्रांडों के विकल्प उपलब्ध थे। ऑडियो और कैमरा की बिक्री में आम कारोबारी दिनों की तुलना में रिकॉर्ड 9 गुना वृद्धि दर्ज की गई। यहां सबसे अधिक मांग जेबीएल हरमन, बोट, नॉइज़, सोनी, बोल्ट, कैनन और ज़ेब्रोनिक्स जैसे ब्रांडों की थी। ग्राहकों ने बोट के 699 रुपये की शुरुआती रेंज वाले एंट्री लेवल ट्रूली वायरलेस हेडफ़ोन जमकर खरीदे; सोनी के टॉप सेलिंग WF 1000XM4 नॉइस कैन्सिलेशन वायरलैस हेडफोन की कीमत 13990 रुपये से शुरू होती है, ज़ेब्रोनिक्स के 180W 5.1 साउंडबार की कीमत 6,999 से शुरू है। कैमरा खरीदने वाले ग्राहकों ने कैनन M50 Mark II और सोनी अल्फा सीरीज के मिररलेस कैमरा खरीदना पसंद किया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *