आज बेबाक : ब्लैक लिस्ट में डालने की मांग
वित्तीय कार्यवाही कार्यबल (एफएटीएफ) ने आतंकिस्तान को फरवरी 2020 तक ब्लैक लिस्ट में रख दिया है। भारत ने उसे ब्लैक लिस्ट में डालने की मांग की थी किन्तु चीन, तुर्की और मलेशिया के समर्थन से आतंकिस्तान फिलहाल ब्लैट लिस्ट में जाने से बच गया। आतंकिस्तान चार माह बाद शर्तिया ब्लैक लिस्ट में जाएगा क्योंकि वह आतंकी फंडिंग रोक नहीं पाएगा। उसने अपने आस्तीन में जो जहरीले सांप पाले हैं उसे दूध पिलाना जरूरी है। वर्ना वे उसे ही डस कर आतंकिस्तान को संापीस्तान बना देंगे। आतंक की फैक्ट्री बंद करेगा तो वह अपने ही पालतुओं के हाथों कुत्ते की मौत मरेगा।