Shame On Humanity : 7 बंदरों की हत्या, इंसानियत हुई शर्मसार, जानें पूरा मामला

Shame On Humanity : 7 बंदरों की हत्या, इंसानियत हुई शर्मसार, जानें पूरा मामला

Shame On Humanity,

बदायूं, नवप्रदेश। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक इंसानियत को शर्मसार करने देने वाला मामला सामने आया है. यहां सोमवार को 7 बंदरों को मार दिया गया. सातों बंदरों को बांधकर उनकी निर्मम हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही (Shame On Humanity) है.

दरअसल, पूरा मामला जिले के थाना उसावां क्षेत्र के गूरा बरेला गांव की है. यहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने सात बंदरों की हत्या कर शव गांव के बाहर फेंक दिए गए. मौके पर पहुंची पुलिस एवं वन विभाग के कर्मचारियों ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बरेली भिजवाए (Shame On Humanity) दिए.

जिला वन अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गांव गुड़ा बरेला में सोमवार देर शाम कुछ लोगों ने बंदरों की हत्या कर उनके शव गांव के बाहर फेंक दिए. उन्होंने बताया कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें बंदरों की संख्या 7 बताई जा रही है. उन्होंने ये भी बताया कि किसी के हाथ बंधे हुए हैं तो किसी की आंखों पर काले रंग का ऑयल पड़ा दिख (Shame On Humanity) रहा है.

वन अधिकारी ने बताया कि बेजुबानों की हत्या की जानकारी पर वन विभाग के रेंजर की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है. उन्होंने बताया कि इसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बंदर मरे पड़े हैं और मृत पड़ी एक मादा बंदर के पास उसका अधमरा बच्चा भी बैठा है. जिला वन अधिकारी ने बताया मामले की जांच के लिए पुलिस के साथ-साथ पशुपालन विभाग की टीम भी लगी हुई है. बहुत जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस बात का खुलासा हो सकेगा कि बंदरों की मौत किस प्रकार हुई है.

थाना प्रभारी उसावां महेंद्र सिंह ने बताया कि वन विभाग की ओर से मामले की तहरीर मिल गई है. ममला दर्ज हो गया है. इस कृत्य में लिप्त लोगों की तलाश जारी है.

You may have missed