Balvadi Ka Shubharambh : 5-6 साल के बच्चों के लिए शिक्षा की नई योजना, सीएम बघेल ने किया बालवाड़ी का शुभारंभ
रायपुर, नवप्रदेश। नई शिक्षा नीति के अनुरूप 5 से 6 वर्ष आयु के बच्चों के लिए बालवाड़ियां शुरू की गई हैं। बालवाड़ी के माध्यम से सीखने के लिए प्रोत्साहित बच्चे (Balvadi Ka Shubharambh) होंगे। स्कूल के माहौल के लिए बच्चों को तैयार किया जा सकेगा।
हर बालवाड़ी में आंगनबाड़ी सहायिका के अतिरिक्त संबद्ध प्राथमिक शाला के एक सहायक शिक्षक की भी तैनाती होगी। सहायक शिक्षक को हर माह 500 रुपए का मानदेय (Balvadi Ka Shubharambh) मिलेगा।
बालवाड़ी में खेल-खेल में एवं रोचक तरीके से अध्यापन के लिए आंगनबाड़ी सहायिका एवं शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। प्रत्येक बालवाड़ी के लिए बच्चों के अनुकूल फर्नीचर,
बच्चों के अनुकूल खेल सामग्री एवं प्रिंटरीच रंग-रोगन के लिए 01 लाख रुपए की स्वीकृति है। इस वर्ष 5173 बालवाड़ियां प्रारभ की गई (Balvadi Ka Shubharambh) हैं, आने वाले वर्षों में राज्य के सभी क्षेत्रों में चरणबद्ध रूप से बालवाड़ियां खोली जाएंगी।