Woman Stuck In Gym : जिम में इक्विपमेंट से एक्सरसाइज़ करना पड़ गया महंगा, महिला फंसी रही उल्टी, फिर पुलिस ने किया कुछ ऐसा

Woman Stuck In Gym : जिम में इक्विपमेंट से एक्सरसाइज़ करना पड़ गया महंगा, महिला फंसी रही उल्टी, फिर पुलिस ने किया कुछ ऐसा

Woman Stuck In Gym,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। एक महिला को जिम में अकेले जिम इक्विपमेंट को यूज करना भारी पड़ गया। क्योंकि महिला उस इक्विपमेंट में बुरी तरह फंस गई। जिसके बाद महिला निकलने में पूरी तरह निकलने में असमर्थ (Woman Stuck In Gym) रही। जिसके बाद महिला ने तुरंत पुलिस ने संपर्क किया और जैसे-तेसे महिला उस इक्विपमेंट से निकली।

दरअसल, क्रिस्‍टीन फाउल्‍डस ओहियो की रहने वाली हैं। वह बेरिया में मौजूद पॉवरहाउस जिम में अपसाइड डाउन एक्‍सरसाइज कर रही थीं। तभी यह घटना हुई. क्रिस्‍टीन इन्‍वर्जन टेबल पर एक्‍सरसाइज कर रही थीं। जो एक्‍सरसाइज क्रिस्‍ट्रीन कर रही (Woman Stuck In Gym) थीं, उससे बैकपेन में राहत मिलती है। 

क्रिस्‍टीन जब एक्‍सरसाइज कर रही थीं तो वह खुद का वीडियो भी बना रही थीं, इसी दौरान वह फंस गई। यह घटना देर रात 3 बजे के करीब हुई। जिम 24 घंटे खुला रहता है। घटना के समय बहुत कम लोग जिम में मौजूद (Woman Stuck In Gym) थे। जो लोग वहां थे भी वे सभी जिम में न होकर कमरों में थे।

जितनी देर क्रिस्‍टीन जिम इक्विपमेंट में फंसी रहीं, उतनी देर तक उनका वीडियो बनता रहा। वायरल क्लिप में दिख रहा है कि वह एक मौके पर बिल्‍कुल असहाय लग रही हैं। जिम में तेज म्‍यूजिक बज रहा है।

इसके बाद क्रिस्‍टीन ने अपनी स्‍मार्टवाच से पुलिस को फोन किया, फिर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्‍होंने जिम इक्विपमेंट से बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि हादसे में उन्‍हें किसी भी तरह की चोट नहीं आई। क्रिस्‍टीन ने कहा, अब वह उस टेबिल पर जाकर एक्‍सरसाइज नहीं करेंगी। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *