तापसी पुन्नू की बचपन की फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल
बॉलिवुड की क्यूट ऐक्ट्रेसस (Cute actresses) में से तापसी पुन्नू (Taapsee Punnu) की बचपन (childhood) की तस्वीर (photo) इंटरनेट पर वायरल (viral) हो रही है जिसे देककर आपके चेहरे पर स्माईल आ जाएगी। तापसी (Taapsee Punnu) इन दिनों हिट पर हिट फिल्मों में अपने अभियन से फैंस को खुश कर रही है। वह इंडस्ट्री में अपनी काबिलियत साबित कर चुकी हैं और हिंदी सिनेमा को बेहतरीन फिल्में दे रही हैं।
तापसी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी प्यारी फोटोज (photo) शेयर करती रहती हैं। इस पुरानी तस्वीर में छोटी सी तापसी (Taapsee Punnu) दिखाई दे रही हैं। फोटो में वह काफी क्यूट दिख रही हैं और कैमरा के सामने पोज दे रही हैं। जो कि इंटरनेट पर काफी वायरल (viral) हो रही है। इसी बीच वर्कफ्रंट पर बात करें तो उनकी नेक्स्ट फिल्म आ रही है सांड की आंख। इसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर लीड रोल में दिखाई देंगी। फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।