मोदी व जिनिपंग के स्वागत के लिए गेट को 18 तरह के फल-सब्जियों को सजाया
मल्लापुरम(तमिलनाडु)/नवप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister narendra modi) व चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (chinese president xi jinping) के स्वागत (welcome) के लिए स्वागत द्वार (welcome gate) को 18 प्रकार के फल-सब्जियों (18 types of fruit and vegetables) से सजाया गया (decorated) है।
यह गेट (welcome gate) पंच रथ के समीप है, जहां दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष शुक्रवार की शाम को दौरा करेंगे। यह पहल की है तमिलनाडु के उद्यानिकी विभाग (horticulture department) ने। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गेट (welcome gate) को सजाने के लिए विभाग के 200 स्टाफ ने करीब 10 घंटे मेहनत की। इसे सजाने के लिए 18 प्रकार के फल व सब्जियों (18 types of fruit and vegetables) का इस्तेमाल किया गया है।
खास बात यह भी है कि इन फल-सब्जियों (fruits and vegetables) को तमिलनाडु के विभिन्न भागों से लाया गया है। उद्यानिकी विभाग (horticulture department) के एडिशनल डायरेक्टर तमिलवेंधन ने कहा कि गेट को सजाने के लिए लगाए गए अधिकतर फल व सब्जियां ऑर्गेनिक व सीधे किसान के खेतों से लाए गए हैं।
गौरतलब है कि चीनी राष्ट्रपति (chinese president jinping) भारत के प्रधानमंत्री मोदी (indian prime minister modi) के साथ दूसरी अनौपचारिक चर्चा के लिए तमिलनडु आ रहे हैं। मल्लापुरम शहर में यह चर्चा होगी। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के लिए तमिलनाडु पहुंच चुके हैं।